उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

कानपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया. आरोप है कि प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बना रहे हैं.

प्रदर्शन करते अभिभावक.
प्रदर्शन करते अभिभावक.

By

Published : Aug 7, 2020, 1:35 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है. इस दौरान मध्यम वर्ग के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली शुरू की गई थी. इसके चलते सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इसके एवज में प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बना रहे हैं.

जनपद कानपुर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते अभिभावकों को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल द्वारा लगातार अभिभावकों को फीस जमा करने व फीस वृद्धि के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसके विरोध में अभिभावकों ने डीएम कार्यालय के बाहर हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूलों में फीस को लेकर बच्चों व अभिभावकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. कुछ घंटों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फीस पूरी ली जा रही है.

इतना ही नहीं, अभिभावकों का आरोप है कि दूसरे सहपाठियों से फोन करा कर फीस जमा करने को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. इसी के चलते अभिभावकों ने डीएम कार्यालय के बाहर हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details