उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फीसमाफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की पुलिस से झड़प - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर में फीसमाफी को लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फीस माफ करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावकों की पुलिस से झड़प भी हो गई.

फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन.
फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन.

By

Published : Sep 9, 2020, 3:21 PM IST

कानपुर : फीसमाफी की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों की पुलिस से झड़प भी हो गई.

खास बातें

  • स्कूल फीसमाफी के लिए लोगों ने सीएम योगी का पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन.
  • प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों और पुलिस के बीच हुई तीखी झड़प.

प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. अभिभावक सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. इसे देखकर पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री का बैनर छीनने के लिए आए. इसके बाद पुलिस की अभिभावकों से झड़प हो गई. नाराज अभिभावक सड़क पर लेट गए और एसडीएम की कार रोककर नारेबाजी करने लगे. फीसमाफी के इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के साथ अधिवक्ता व राजनीतिक पार्टी के नेता भी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details