कानपुर:जहां एक ओर योगी सरकार ने प्रदेश की नदियों व नहरों को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम छेड़ रखी है, तो वहीं कानपुर में नहर विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. कानपुर में कई नहरे हैं, जिसमें कूड़े का अम्बार लगा हुआ है. इस पर नहर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है. साकेत नगर से गुजरने वाली पनकी नहर कूड़े से पटी हुई है. लोगों ने कूड़ा-कचरा फेंक कर इसे पूरी तरह से दूषित कर दिया है. उधर, नहर विभाग भी इस मामले को लेकर लापरवाह बना हुआ है.
स्थानीय निवासी मोहित दुबे ने बताया कि, साल में एक बार छठ पूजा के समय नगर निगम नहर की साफ-सफाई की जाती है. नहर में गंदगी के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है. नहर को साफ कराने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.