उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: 'स्वच्छ भारत मिशन' को मुंह चिढ़ा रही गंदगी से पटी पनकी नहर

यूपी के कानपुर जिले में लगातार 'ग्रीन कानपुर, क्लीन कानपुर' की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. कानपुर में साकेत नगर से होकर गुजरने वाली पनकी नहर में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

kanpur news
कूड़े से पटी पनकी नहर.

By

Published : Oct 4, 2020, 7:49 PM IST

कानपुर:जहां एक ओर योगी सरकार ने प्रदेश की नदियों व नहरों को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम छेड़ रखी है, तो वहीं कानपुर में नहर विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. कानपुर में कई नहरे हैं, जिसमें कूड़े का अम्बार लगा हुआ है. इस पर नहर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है. साकेत नगर से गुजरने वाली पनकी नहर कूड़े से पटी हुई है. लोगों ने कूड़ा-कचरा फेंक कर इसे पूरी तरह से दूषित कर दिया है. उधर, नहर विभाग भी इस मामले को लेकर लापरवाह बना हुआ है.

स्थानीय निवासी मोहित दुबे ने बताया कि, साल में एक बार छठ पूजा के समय नगर निगम नहर की साफ-सफाई की जाती है. नहर में गंदगी के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है. नहर को साफ कराने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

उन्होंने बताया कि इस नहर का पानी बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है. इस पानी से सब्जी की खेती करने वाले सब्जी धुलते हैं, वही सब्जी लोगों के घरों में जाती है, जिसे खाने के बाद कई तरह की बीमारी फैलने का खतरा रहता है.

मोहित दुबे ने बताया कि, नहर के पानी में कई जानवरों की सड़े हुए शव पड़े हुए हैं. जिनसे बदबू आती है. इसके चलते लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. गंदगी के कारण कई लोग बीमार भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details