उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह बोले- देश की भावना के खिलाफ काम कर रही कांग्रेस, बख्शे नहीं जाएंगे सुखदेव के हत्यारे - विधायक पंकज सिंह

कानपुर प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार पहुंचे नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह (BJP MLA Pankaj Singh) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की भावना के खिलाफ काम करती रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 7:19 PM IST

कानपुर में भाजपा नेता पंकज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

कानपुर :विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को नोएडा से भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. पंकज कानपुर का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं के बीच थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंकज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. पकंज ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस देश की भावना के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 80 सीटें मिलने का दावा किया. साथ ही राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही.

पंकज सिंह ने कहा कि विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का प्रारंभ है. वह यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उसको निभाने आए हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका अब कोई जनाधार नहीं बचा है. कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की भावना के विपरीत काम करती है. कहा कि इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीटें जीतेगी. वहीं राजस्थान में दिनदहाड़े सुखदेव सिंह की हत्या पर कहा कि कांग्रेस सरकार में उनको कई बार धमकी मिल चुकी थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. अब भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बन चुकी है. जो भी इस घटना के पीछे है या जो भी हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहे हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा की जीत के बाद इंडिया गठबंधन के बिखराव के सवाल पर पंकज सिंह ने कहा कि गठबंधन कब तक चलेगा ये जल्द नज़र आएगा. विपक्षी पार्टियों का कोई एजेंडा नहीं है. अखिलेश के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि सपा और कांग्रेस का ये कोई नया खेल नहीं है. जहां वे चुनाव जीतते हैं, वहां ईवीएम को सही मानते हैं. हार के बाद ये देश की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश से लेकर ब्राजील तक देश में बने फुटवियर कंपोनेंट्स की जबरदस्त मांग, लेदर इंडस्ट्री का बज रहा डंका

यह भी पढ़ें : कानपुर की आरती बनी गंगा दूत, 200 महिलाओं के साथ सालों से कर रही हैं गंगा घाटों की सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details