कानपुर :विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को नोएडा से भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. पंकज कानपुर का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं के बीच थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंकज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. पकंज ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस देश की भावना के खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 80 सीटें मिलने का दावा किया. साथ ही राजस्थान में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही.
पंकज सिंह ने कहा कि विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का प्रारंभ है. वह यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात और पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उसको निभाने आए हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका अब कोई जनाधार नहीं बचा है. कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की भावना के विपरीत काम करती है. कहा कि इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीटें जीतेगी. वहीं राजस्थान में दिनदहाड़े सुखदेव सिंह की हत्या पर कहा कि कांग्रेस सरकार में उनको कई बार धमकी मिल चुकी थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. अब भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में सरकार बन चुकी है. जो भी इस घटना के पीछे है या जो भी हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहे हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.