उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, देखिए जिले की डेमोग्राफिक रिपोर्ट - कानपुर हिंदी खबरें

कानपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 32, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789, ग्राम पंचायत सदस्य की 7446 और ग्राम प्रधान के 590 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत यानी ब्लॉक प्रमुख के 10 पदों पर निर्वाचन होना है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

By

Published : Feb 26, 2021, 10:12 PM IST

कानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 32, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789, ग्राम पंचायत सदस्य की 7446 और ग्राम प्रधान के 590 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत यानी ब्लॉक प्रमुख के 10 पदों पर निर्वाचन होना है. जनपद में कुल 1245527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें:तीन लाख लोगों को 15 दिन से नहीं मिल रहा पानी, गुजारा हुआ मुश्किल

जानिए 590 ग्राम पंचायतों में कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित

कानपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. शासनादेश जारी होने के बाद अब ग्राम पंचायतवार आरक्षित सीटों की गणना शुरू हो गई है. महिला आरक्षित सीटों की संख्या और गांव तय किए जा चुके हैं. कानपुर जनपद में कुल 590 ग्राम पंचायतों पर चुनाव होना है. इनमें से 201 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 97 सीट पर सामान्य जाति की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी. आरक्षण के मुताबिक, पिछड़ी जाति ओबीसी के लिए 156 और एससी जाति के लिए 141 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं, 196 सीटों को अनारक्षित रखा गया है. जिन पर सभी जाति के लोग चुनाव लड़ सकेंगे.

आइये जानते हैं ब्लॉकवार जिले की तस्वीर

  • सरसौल-ग्राम पंचायत सदस्य 802, प्रधान 62, बीडीसी 94, जिला पंचायत सदस्य 4, मतदान केंद्र 71.
  • ब्लॉक -विधनू-ग्राम पंचायत सदस्य 767, प्रधान 59, बीडीसी 90, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 76.
  • ब्लॉक -शिवराजपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 760, प्रधान 64, बीडीसी 61, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 73.
  • ब्लॉक -पतारा-ग्राम पंचायत सदस्य 644, प्रधान 50, बीडीसी 75, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 79.
  • ब्लॉक -कल्याणपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 651, प्रधान 49, बीडीसी 86, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 75.
  • ब्लॉक -चौबेपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 708, प्रधान 58, बीडीसी 70, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 71.
  • ब्लॉक -बिल्हौर-ग्राम पंचायत सदस्य 848, प्रधान 68, बीडीसी 86, जिला पंचायत सदस्य 3, मतदान केंद्र 100.
  • ब्लॉक -घाटमपुर-ग्राम पंचायत सदस्य 1002, प्रधान 78, बीडीसी 106, जिला पंचायत सदस्य 4, मतदान केंद्र 140.
  • ब्लॉक -ककवन-ग्राम पंचायत सदस्य 311, प्रधान 25, बीडीसी 32, जिला पंचायत सदस्य 2, मतदान केंद्र 38.
  • ब्लॉक -भीतर गांव-ग्राम पंचायत सदस्य 953, प्रधान 77, बीडीसी 89, जिला पंचायत सदस्य 4, मतदान केंद्र 102.





    पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के मतदाता हैं निर्णायक
    जनपद में अगर जातिगत आंकड़ों के हिसाब से चुनावी गणित को समझा जाए तो सभी 10 ब्लॉकों में सबसे अधिक सामान्य वर्ग का मतदाता है. सामान्य मतदाता की संख्या 381246 है, तो वहीं दूसरे स्थान पर ओबीसी मतदाता है, जिसकी संख्या 755801 है. अनुसूचित जाति संख्या बल के आधार पर तीसरे पायदान पर हैं, जिनकी संख्या 438876 है. अनुसूचित जनजाति की अगर बात की जाए तो कुल 485 मतदाता लिस्ट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details