उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली के पोल से टकराई बाइक हुई जलकर राख, हादसे में संविदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत, हंगामा - दर्दनाक सड़क हादसा

यूपी के कानपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Painful death of a contract employee) हो गया. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 2:09 PM IST

कानपुर : शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाइक सवार युवक बिजली के पोल (electric pole in Kanpur) से जाकर टकरा गया. बिजली के पोल से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में बाइक जलकर राख हो गई, वहीं, इस हादसे में बाइक सवार युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं, इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

शहर के कल्याणपुर थाना

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला सचिन मकड़ी खेड़ा बिजली सब स्टेशन में प्राइवेट कर्मचारी था. शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे जब वह नाइट ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस घर लौट रहा था कि तभी वह एक बिजली के पोल से जाकर टकरा गया. बिजली के पोल से टकराने के बाद उसकी बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते कुछ ही देर मे जलकर राख हो गई. इस हादसे में सचिन काफी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोग उसे नजदीकी अस्पताल मे लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सचिन के शव को रोड पर रखकर जमकर हंगामा काटा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. इसके साथ ही सचिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


इस पूरे मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि 'सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Muzaffarpur Road Accident : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

यह भी पढ़ें : Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details