कानपुर: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में जिले के व्यापार मंडल के व्यापारियों ने शनिवार देर शाम शहीद पुलिस कर्मियों के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
जिले के उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घंटाघर के चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं व्यापारियों का कहना है कि कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी और सिपाही के साहस को सलाम करते हैं. हम लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि जो पुलिस हम लोगों कि रक्षा करती है, उसी की हत्या कर दी गई. इस वजह से सभी व्यापारियों में रोष व्याप्त है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े और उनको कठोर से कठोर सजा दे.
जगह-जगह दी जा रही श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर कानपुर में शहीद हुए अधिकारियों और पुलिस के जवानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर दीप जलाया और शहीद जवानों को नमन किया. इस मौके पर तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
सीतापुर में भारतीय किसान यूनियन राजुगुट ने सिधौली कस्बे के शहीद स्मारक पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के प्रति कैंडिल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर के दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
शुक्रवार को हई थी घटना
शुक्रवार को कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. इस घटना के बाद प्रदेश भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के बाद डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.