उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन प्लांट में रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर, एक मजदूर की मौत

कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार सुबह रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फट गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूरों के घायल होने की खबर है.

ऑक्सीजन रिफिलिंग के समय हुआ हादसा.
ऑक्सीजन रिफिलिंग के समय हुआ हादसा.

By

Published : Apr 30, 2021, 9:16 AM IST

कानपुर: महानगर के पनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फट गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो मजदूरों की मौत

जहां पर यह हादसा हुआ है, वह इंडस्ट्रियल एरिया है. वहां ऑक्सीजन प्लांट है और वहां रोजाना कई लोग ऑक्सीजन भरवाने के लिए सुबह से ही कतार में लग जाते हैं. शुक्रवार सुबह भी ऑक्सीजन भरवाने के लिए लोग प्लांट पर पहुंचे. तभी रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फट गया. हादसे में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी यूपी सरकार, 9 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details