उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका में बजेगा UP का डंका, IIT कानपुर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मचाएंगे धूम - अमेरिका

अमेरिका (America) में बजेगा UP का डंका... जी हां... सही सुना आपने... आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन कंसट्रेटर (Oxygen Concentrator) को अब अमेरिका भेजा जाएगा. इसके लिए अमेरिका की दो कंपनियों ने ऑर्डर दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Dr Sunil Dhole Director Indima Fiber Company  india made oxygen concentrator  oxygen concentrator uses  oxygen concentrator use in covid  iit kanpur  concentrator made by iit kanpur  iit kanpur latest news  oxygen concentrator  oxygen concentrator export to america  iit kanpur oxygen concentrator  iit kanpur made oxygen concentrator  kanpur latest news in hindi  IIT कानपुर  इंडिमा फाइबर  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  IIT कानपुर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  IIT कानपुर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  आईआईटी कानपुर  production of oxygen concentrator  अमेरिका  अमेरिका भेजे जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
अमेरिका भेजे जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.

By

Published : Jun 21, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:10 AM IST

कानपुर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. आईआईटी कानपुर में बने मेडिकल उपकरणों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. IIT कानपुर ने कोविड-19 महामारी के दौरान कई मेडिकल उपकरण तैयार किए हैं, जिनसे देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में आईआईटी कानपुर की वाहवाही हुई है.

अमेरिका भेजे जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.

आईआईटी में बने वेंटिलेटर ने भी पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की हुई थी, जिसको देखते हुए आईआईटी कानपुर ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तैयार किए थे, जिनका बोलबाला पूरे देश भर में हुआ था. अब वे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका (America) में धूम मचाएंगे. जी हां अमेरिकी बाजार में अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जाने को तैयार हैं. अभी तक अमेरिका में ज्यादातर चाइना से बने हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे थे, लेकिन अब आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका में अपनी छाप छोड़ेंगे.

आईआईटी कानपुर.

अमेरिका से मिले आर्डर

बता दें कि अमेरिका की दो कंपनियों ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी इंडिमा फाइबर (Indima Fiber) को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए आर्डर दिए हैं.

लैब.

जानें क्या है खास

आईआईटी कानपुर में बने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अपने आप में खास हैं, क्योंकि जिस टेक्नोलॉजी का इसमें इस्तेमाल किया गया है, वह अभी तक अपनी रेंज में सबसे अच्छी और एडवांस है. यह कंसंट्रेटर लगातार 15 घंटे बिना रुके चल सकते हैं और सिर्फ 15 मिनट के ब्रेक के बाद इन्हें फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी यही खासियत इसे अनोखा बनाती है. इतना ही नहीं, इसमें जीपीएस भी लगा है.

इसे भी पढ़ें:वायरस और फंगस को खत्म करेगा IIT कानपुर का यह खास एयर प्यूरीफायर

पुणे में है यूनिट

बता दें कि बड़े पैमाने पर कंसंट्रेटर बनाने के लिए कंपनी ने पुणे में यूनिट लगा रखी है. यहीं पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रोडक्शन (Production of Oxygen Concentrator) होता है. जिस प्रकार से दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बेहद कमी हुई थी, उसको देखते हुए इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग पूरे देश भर में है. कई राज्यों ने इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मंगाया है. कई राज्यों में इसकी सप्लाई भी हो चुकी है. इसके आधुनिक डिजाइन और लुक को देखते हुए अब विदेशों से भी इसके लिए आर्डर आने लगे हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details