उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकी प्रभारी ने व्यापारी को दी फोन पर धमकी, कहा- तुम्हें पाकिस्तान भिजवा दूंगा

कानपुर जिले में एक चौकी प्रभारी ने फोन पर व्यापारी को पाकिस्तान भेजने की धमकी दी है. वहीं, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
सचेंडी थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 3, 2022, 10:58 PM IST

कानपुर:जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण ने बुधवार को एक व्यापारी को चौकी पर बुलाया. लेकिन चौकी प्रभारी समय से नहीं पहुंचा. इससे आग बबूला होकर चौकी प्रभारी ने फोन पर ही व्यापारी को पाकिस्तान भिजवा देने की धमकी दी. धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

व्यापारी मुताबिक सचेंडी चकरपुर मंडी में मिर्ची की गाड़ी लेकर पहुंचे आसिफ का दूसरे व्यापारी से लेनदेन का विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के चौकी पहुंचने पर मंडी चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण ने आसिफ को चौकी बुलवाया था. लेकिन आसिफ नहीं पहुंचा, तो चौकी प्रभारी ने उसे बुलाने के लिए अंडर ट्रेनिंग दारोगा समेत दो सिपाहियों को भेज दिया. आसिफ ने आढ़त पर मिर्ची उतरने का हवाला देकर बाद में आने की बात कही.

पढ़ेंः चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ साल मासूम के साथ चोरी करती थी महिला

आरोप है कि इससे नाराज होकर चौकी प्रभारी ने आसिफ को फोन कर उसका नाम पूछा और उसे पाकिस्तान भेजने की धमकी दे डाली. चौकी ने कहा कि 'तुम्हें पाकिस्तान भिजवा दूंगा, अभी मुझे जानते नहीं हो'. जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है. सीओ सदर संग्राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details