कानपुर:जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण ने बुधवार को एक व्यापारी को चौकी पर बुलाया. लेकिन चौकी प्रभारी समय से नहीं पहुंचा. इससे आग बबूला होकर चौकी प्रभारी ने फोन पर ही व्यापारी को पाकिस्तान भिजवा देने की धमकी दी. धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
व्यापारी मुताबिक सचेंडी चकरपुर मंडी में मिर्ची की गाड़ी लेकर पहुंचे आसिफ का दूसरे व्यापारी से लेनदेन का विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के चौकी पहुंचने पर मंडी चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण ने आसिफ को चौकी बुलवाया था. लेकिन आसिफ नहीं पहुंचा, तो चौकी प्रभारी ने उसे बुलाने के लिए अंडर ट्रेनिंग दारोगा समेत दो सिपाहियों को भेज दिया. आसिफ ने आढ़त पर मिर्ची उतरने का हवाला देकर बाद में आने की बात कही.