कानपुर: शहर के डॉक्टरों के बीच मंगलवार शाम को जैैसे ही एक मैसेज पहुंचा कि आर्थोपेडिक डॉक्टर दीपक डालमिया के भाई प्रशांत डालमिया ने सिविल लाइंस स्थित योग टॉवर के फ्लैट नंबर 704 के बाहर आत्महत्या कर ली है तो हड़कंप मच गया. जब ये जानकारी मैसेज के रूप में सर्कुलेट हुई तो सभी चिकित्सकों ने आनन-फानन में डॉ. दीपक को फोन करके जानकारी ली.
मामला सही होने पर अधिकतर चिकित्सक उनके फ्लैट पर पहुंचे. मालूम हुआ कि पिछले कई हफ्तों से प्रशांत फ्लैट पर अकेले रह रहे थे. उन पर कर्ज बहुत अधिक हो गया था. इससे परेशान होकर उन्होंने मौत को चुन लिया. हालांकि, खुदखुशी से पहले उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक पत्र लिखा और सभी से माफी भी मांगी. परिजनों ने कहा, प्रशांत की उम्र 51 वर्ष के आसपास थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेंगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेंगलुरु में हैं पत्नी, बेटियां कर रहीं पढ़ाई: कार्यवाहक थाना प्रभारी ग्वालटोली छत्रपाल सिंह ने बताया कि प्रशांत की पत्नी दिव्या बेंगलुरु में रह रही हैं और पिछले करीब चार हफ्तों से वह फ्लैट पर नहीं आई थीं. उनके दो बेटियां- मलिका व वेदिका भी बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. जिस तरह से प्रशांत की बॉडी मिली, उससे आशंका है कि सोमवार रात में प्रशांत ने आत्महत्या कर ली थी. क्योंकि मंगलवार को जब ड्राइवर फ्लैट पर पहुंचा था, तो उसने काफी देर तक गेट खटखटाया था लेकिन नहीं खुला था. ऐसे में ड्राइवर ने पूरी जानकारी प्रशांत के परिजनों को फोन से दी थी. जो उसी टावर में ऊपर के तल पर रहते हैं.
पुलिस ने खुलवाया गेट:परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में जब ताला खोला तो फ्लैट के अंदर की बालकनी में प्रशांत की बॉडी लटक रही थी. पुलिस ने फौरन ही फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. परिजनों ने बताया कि पत्नी और बच्चियां देर रात तक कानपुर पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें:जर्जर तार की चिंगारी से गेहूं लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख