उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या - कर्मचारी ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

By

Published : Nov 11, 2019, 11:56 PM IST

कानपुरः जिले की आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक ने पीपल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी होते ही पूरे फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने 2 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी ने की आत्महत्या.

आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में युवक ने की आत्महत्या

  • मामला जिले में स्थित आर्डनेंस फैक्ट्री का है.
  • यहां फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी रवि कुमार (44) ने पीपल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: पुलिस प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग ने लगाई फांसी

मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही उनकी पत्नी ने उसे बताया था कि उसको दो लोग काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं. कर्मचारी ने कहा था कि वह कुछ देर बाद फैक्ट्री से घर आ रहे हैं, लेकिन जब काफी देर के बाद पत्नी ने खोजबीन शुरू की और कुछ पता नहीं चला. तो देर रात पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी काफी देर तक खोजबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

सोमवार को बरामद किया गया शव
सोमवार को जब फैक्ट्री खुली तो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर लगे पीपल के पेड़ से युवक का शव लटकते देखा. फैक्ट्री कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

आर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-गीतान्जलि, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details