उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: फैज की कविता को लेकर घमासान, शिकायतकर्ता ने कहा आहत हुई भावना

कानपुर आईआईटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने फैज अहमद फैज की एक कविता पढ़ी. इसके खिलाफ आईआईटी प्रशासन से शिकायत की गई है कि यह हिन्दू भावनाओं के खिलाफ है.

etv bharat
आईआईटी कानपुर.

By

Published : Jan 3, 2020, 10:05 PM IST

कानपुरःआईआईटी में बीते 17 दिसंबर को हुए प्रोटेस्ट में फैज अहमद फैज की कविता को पढ़े जाने के बाद घमासान मचा हुआ है. प्रोटेस्ट की शिकायत करने वाले फैकल्टी डॉ. वाशी शर्मा ने बताया कि 17 तारीख को प्रोटेस्ट हुआ. इस प्रोटेस्ट के लिए आदेश भी नहीं लिया गया था.

वाशी शर्मा ने कहा कि प्रोटेस्ट में ऐसी कविता पढ़ी गई. जिसमें लगा कि इस कविता की आईआईटी में जरूरत नहीं है. उसके शब्दों में हिन्दू धर्म को आहत करने वाले शब्द थे. इससे किसी की भी भावना आहत हो सकती थी. यहां पर इसकी कोई जरूरत नहीं है. इसकी शिकायत आईआईटी प्रसाशन से की गई है.

जानकारी देते शिकायतकर्ता.

इसे भी पढ़ें- हिन्दुस्तान के बंटवारे के विरोधी फैज की नज्म कैसे हो गई हिंदू विरोधी!

कानपुर आईआईटी के छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के समर्थन में 17 दिसंबर को आईआईटी कानपुर के परिसर में शांति मार्च निकाला था. इस मार्च के दौरान उन्होंने फैज की एक कविता पढ़ी गई थी. शिकायत पर निदेशक ने समिति का गठन किया गया है. समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details