कानपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में पनकी नहर पर होने वाली छठ पूजा स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने छठ पूजा आयोजकों के साथ साठगांठ करके श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. जहां एक तरफ सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं और पुरुष पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति में सराबोर थे. वहीं, दूसरी तरफ पूजा स्थल के पास ही आर्केस्ट्रा का स्टेज लगाया गया. यहां बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर अश्लील नृत्य किया.
पूजा स्थल पर इस तरह का कार्यक्रम करने से श्रद्धालुओं में रोष है. इस दौरान सुरक्षा में तैनात कमिश्नरेट पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. रात से शुरू हुए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम सुबह 6 बजे तक चलता रहा. इस बीच कई बार बार बालाओं के ठुमकों पर नोट लुटाने वाले लोगों के बीच में विवाद भी हुआ. लेकिन, पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, सोशल मीडिया पर धर्म और आस्था का मजाक बना रहे इस कार्यक्रम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग आयोजकों के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दोषी बता रहे हैं. वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बार बालाओं पर पैसे लुटाए जा रहे हैं. साथ ही एक व्यक्ति से मारपीट की जा रही है.