उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़, बार बालाओं ने लगाए जमकर ठुमके - श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़

कानपुर में छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया. छठ पूजा स्थल के पास आर्केस्ट्रा स्टेज पर बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर अश्लील नृत्य किया. पूजा स्थल पर इस तरह का कार्यक्रम करने से श्रद्धालुओं में रोष है.

Etv Bharat
छठ पूजा स्थल के पास बार बालाओं का अश्लील नृत्य

By

Published : Oct 31, 2022, 2:21 PM IST

कानपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में पनकी नहर पर होने वाली छठ पूजा स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने छठ पूजा आयोजकों के साथ साठगांठ करके श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. जहां एक तरफ सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं और पुरुष पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति में सराबोर थे. वहीं, दूसरी तरफ पूजा स्थल के पास ही आर्केस्ट्रा का स्टेज लगाया गया. यहां बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर अश्लील नृत्य किया.

पूजा स्थल पर इस तरह का कार्यक्रम करने से श्रद्धालुओं में रोष है. इस दौरान सुरक्षा में तैनात कमिश्नरेट पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. रात से शुरू हुए आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम सुबह 6 बजे तक चलता रहा. इस बीच कई बार बार बालाओं के ठुमकों पर नोट लुटाने वाले लोगों के बीच में विवाद भी हुआ. लेकिन, पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, सोशल मीडिया पर धर्म और आस्था का मजाक बना रहे इस कार्यक्रम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग आयोजकों के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दोषी बता रहे हैं. वहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बार बालाओं पर पैसे लुटाए जा रहे हैं. साथ ही एक व्यक्ति से मारपीट की जा रही है.

छठ पूजा स्थल के पास बार बालाओं का अश्लील नृत्य, वीडियो वायरल

इसे भी पढे़-ललितपुर की रामलीला में लगे बार बालाओं के ठुमके, Vedio Viral

इस पूरे मामले को लेकर जब ईटीवी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से संपर्क किया और वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मांगी तो उनका कहना था वीडियो की जांच कराई जा रही है. अगर सच सामने आता है तो आयोजकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

यह भी पढे़-फतेहपुर में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, देखिए Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details