कार नहीं सरकार पलटने से बचाई गई है
विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि यह कार नहीं पलटी है, बल्कि सरकार पलटने से बचाई गई है.
अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या होगा?
उज्जैन से कानपुर लाते समय एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने विकास दुबे को ढेर कर दिया. इस मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अपराधी का तो अंत हो गया, लेकिन अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या होगा?
जिसका शक था वह हो गया
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जिसका शक था वही हो गया. इस मामले में कौन-कौन जुड़ा है अब यह जानना मुश्किल होगा. वहीं एक अलग ट्वीट में दिग्विजय ने कहा कि यह जानना जरूरी है विकास दुबे ने सरेंडर के लिए महाकाल मंदिर को क्यों चुना?
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच- मायावती
विकास दुबे एनकाउंटर मामले की मायावती ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग उठाई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि विकास दुबे को उज्जैन से लाने, कार पलटने और उसका एनकाउंटर होने के पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
पुलिस जैसे मीडिया को रोकी काश अपराध को रोक पाती
विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे आपकी पुलिस आज मीडिया को रोकी काश ऐसे अपराध रोक पाती. वहीं एक वीडियो जारी कर उन्होंने पूछा कि पाप का अंत तो हो गया अब पापियों का अंत कब होगा?