कानपुर: दिल्ली यूपी बॉडर पर किसानों के आंदोलन के आज पूरे 21 दिन हो चुके हैं. सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि कृषि बिल किसानों के हित के लिए है मगर विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर उन्हें उकसा रही है. विपक्षी पार्टियों को शदबुद्धि मिले इसके लिए हम हवन कर रहे हैं.
कृषि बिलों पर विपक्षी पार्टियों को मिले शदबुद्धि: BJP सांसद
कृषि बिल को लेकर सरकार कह रही है कि ये तीन बिल किसानों की आय को दोगुनी कर देगा. फिर भी किसान आज 21 दिनों से लगातार इन तीन कृषि बिलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को बीजेपी विपक्षी पार्टियों का किसानों को गुमराह कर उन्हें उकसाने की बात कह रही है. जिसके बाद विपक्ष पार्टियों की शदबुद्धि के लिए सांसद देवेंद्र सिंह ने सिद्धनाथ धाम मंदिर में हवन पूजन किया.
कृषि बिल की वापसी को लेकर किसान यूपी बॉडर पर धरना जमाये बैठे हुए हैं. जबकि BJP सरकार का कहना है विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर उन्हें उकसा रही हैं. धरने पर उनका सहयोग कर किसानों का नुकसान करने में लगी हुई हैं. सरकार किसानों को समझाने का प्रयास लगातार कर रही हैं. विपक्ष पार्टियों की शदबुद्धि के लिए अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कल्यानपुर शिवली रोड स्थित सिद्धनाथ धाम मंदिर में हवन पूजन किया.
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि सरकार ये जो कृषि बिल लाई है वो किसानों के हित के लिए है पर विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह कर उन्हें उकसा रही हैं. विपक्षी पार्टियों को भगवान शदबुद्धि दे इस लिए हम लोग हवन पूजन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज मौके पर मजूद रहे. इस पूजन और हवन को पूरी विधि और विधान के साथ किया गया.