उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे खरीदिए 300 से अधिक प्लॉट, दीपावली पर मिलेगी चाभी - प्लाॅटों के ऑनलाइन आवेदन का मौका

कानपुर विकास प्राधिकरण ने 300 से अधिक प्लाॅटों के ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया है. लोग 30 सितंबर तक केडीए की वेबसाइट पर जाकर प्लाॅट बुक कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:53 AM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : हर एक इंसान का सपना होता है, कि उसका अपना एक घर हो. आमजन के इस सपने को साकार करने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 300 से अधिक प्लॉटों (337) के लिए आवेदन का मौका दे दिया गया है. लोग, कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और घर बैठे ही अपना प्लॉट खरीद सकते हैं. उन्हें न तो विकास प्राधिकरण आना होगा, न किसी बाबू के चक्कर लगाने होंगे. 30 सितंबर तक लोग ऑनलाइन आवेदन करेंगे, इसके बाद केडीए के अफसर नियमानुसार ऑक्शन के माध्यम से प्लॉटों का आवंटन करेंगे. दीपावली पर तोहफे के रूप में चयनित आवेदकों को चाभी देने की योजना बनाई गई है.

घर बैठे खरीदिए 300 से अधिक प्लॉट

सबसे अधिक बोली लगाने वाले को प्राथमिकता, न लेने पर 10 प्रतिशत राशि कटेगी : इस पूरे मामले पर केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि 'प्लॉटों के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि, उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर उसने चयनित प्लॉट बोली लगाने के बाद नहीं लिया है तो उसकी जमा राशि (आवेदन के लिए जो ली गई) का 10 प्रतिशत हिस्सा कट जाएगा और बाकी राशि वापस मिल जाएगी, जबकि जो अन्य बोली लगाने वाले आवेदक होंगे उन्हें पूरी राशि वापस कर दी जाएगी. केडीए की वेबसाइट पर सभी नियमों की जानकारी भी दी गई है. उन्होंने कहा, कि सभी प्लॉटों के क्षेत्रफल अलग-अलग हैं. लोग, अपने हिसाब से प्लॉटों का चयन कर सकते हैं.'


जल्द ही तीन नई योजनाओं पर होगी कवायद :केडीए के अफसरों ने शहर को लेकर जो प्लानिंग की है, उसमें तीन नई योजनाएं शामिल हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण न्यू कानपुर सिटी योजना है, जोकि 153 हेक्टेयर भूमि पर लोगों के लिए आवासीय व व्यावसायिक प्लॉटों के लिए चयनित है. इसके अलावा चकेरी में न्यू बिजनेस सिटी योजना के तहत 150 हेक्टेयर क्षेत्र को विकसित करने की तैयारी है. इसी तरह प्राधिकरण द्वारा इन दो योजनाओं के अलावा शहर के दक्षिण क्षेत्र में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में बिनगवां टाउनशिप को बसाने की योजना पर काम जारी है.

यह भी पढ़ें : कानपुर समेत कई शहरों में निवेशकों को निवेश का मौका देगा विकास प्राधिकरण

यह भी पढ़ें : Kanpur Development Authority ने इन्वेस्टर्स मीट के लिए 4 हजार करोड़ का एमओयू किया फाइनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details