उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रूस-यूक्रेन जंग में 'ऑपरेशन गंगा' जैसा प्रयास सराहनीय: अभिनेता राहुल देव - Operation Ganga commendable effort of Government of India

कानपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव ने केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा 'ऑपरेशन गंगा' सराहनीय है. उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह ईस्ट यूरोप गए थे. इसलिए वे यूक्रेन की हर परिस्थिति से वाकिफ हैं.

रूस-यूक्रेन
रूस-यूक्रेन

By

Published : Mar 6, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 12:59 PM IST

कानपुर: रूस-यूक्रेन में जो जंग चल रही है. उसमें जो छात्र कठिनाई के दौर से गुजर रहे हैं. वह बहुत दु:खद है. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से इन मुश्किल हालातों में जो ऑपरेशन गंगा जैसा प्रयास हो रहा है वह सराहनीय है. ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव ने की. राहुल देव कानपुर शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह ईस्ट यूरोप गए थे. इसलिए वे यूक्रेन की हर परिस्थिति से वाकिफ हैं.

अभिनेता राहुल देव.

यूपी के युवाओं में कितना टैलेंट हैं? इस सवाल के जवाब में उदाहरण देते हुए बताया कि यूपी से ही सदी के महानायक बॉलीवुड पहुंचे. इसलिए यह कहा जा सकता है कि यहां के युवाओं में जबर्दस्त हुनर है और जरूरत है तो बस उसे तराशने की.

आने वाली किस फिल्म में अब राहुल देव को दर्शक देख सकेंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 1920 के सीक्वल में सबसे पहले नजर आएंगे. इसके अलावा कांटे फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म मिरांडा ब्रदर्स में भी दिखेंगे.

खुशमिजाज स्वभाव वाले अभिनेता राहुल देव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ओटीटी प्लेटफार्म का दौर चल रहा है इसके कुछ साइड इफेक्ट भी है. जैसे दर्शकों को पता नहीं होता कि फिल्म थिएटर में रिलीज होगी या फिर ओटीटी पर. पिछले 2 सालों में 8 से 9 वेब सीरीज व ओटीटी प्लेटफार्म पर उनकी फिल्में रीलिज हुईं हैं. कन्नड़, तेलगू, पंजाबी समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुके राहुल देव ने हिंदी को लेकर स्प्ष्ट किया कि वह दिल्ली से आते हैं और उन्हें हिंदी बोलना सबसे अच्छा लगता है.

इसे भी पढे़ं-यूक्रेन में फंसे 1320 छात्रों को आज निकाला जाएगा: हरदीप सिंह पुरी

Last Updated : Mar 6, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details