कानपुर: कोरोना काल में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही हैलट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल बना दिया गया था. जिस वजह से इसकी ओपीडी को लॉकडाउन शुरू होते ही बंद कर दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार से हैलट की ओपीडी शुरू की गई. जिसमें शुरुआती दौर में मेडिसिन, स्किन, स्त्री और प्रसूति, चेस्ट और बाल रोग ओपीडी शुरू की गई है. इसमें पहले ही दिन भारी संख्या मरीज पहुंचे. 300 मरीजों को देखने के लिए निर्धारण किया गया था, जिसमें करीब 259 मरीज परामर्श लेने पहुंचे. वहीं इस दौरान अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टन्सिंग और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.
स्किन के मरीजों की हो रही भीड़
ओपीडी में उन्हीं मरीजों को देखा गया जो पहले से फोन से अपॉइंटमेंट लेकर आए थे. सुबह 8 बजे से शुरू ओपीडी में 2 बजे तक मरीज आते रहे. इस दौरान जहां स्किन डिपार्टमेंट में 61 मरीज पहुंचे, वहीं बाल रोग में सिर्फ 12 मरीज ही आएं. जबकि मेडिसिन विभाग को छोड़ सभी में मरीज देखने की संख्या 50 निर्धारित की गई थी.
लॉकडाउन में भी चलती रही सेमी इमरजेंसी ओपीडी
नार्मल ओपीडी की शुरुआत जहां 15 अक्टूबर से की गई है. वहीं सेमी इमरजेंसी ओपीडी लॉकडाउन में शासन के आदेश आने के बाद चलती रहीं. जिसमें लगातार डॉक्टर्स मरीज को देखते रहें.