उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल सिर्फ दूसरी डोज वालों को लगेगी वैक्सीन : जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को केवल उन्हीं लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज लगनी है. यह निर्देश जिलाधिकारी ने बुधवार को दिए.

कानपुर
कानपुर

By

Published : May 12, 2021, 5:59 PM IST

कानपुरःएक ओर सरकार तेजी से वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है, वहीं कई लोग, दूसरी डोज वालों को सेंटरों में वैक्सीन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी कानपुर ने कहा है कि कल (13 मई) को सिर्फ दूसरी डोज वालों को वैक्सीन लगेगी.

लोग कर रहे थे किल्लत की शिकायत
कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि दूसरी डोज वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. वैक्सीन की किल्लत है. लोग एक सेंटर से दूसरे सेंटर घूमते रह जाते हैं लेकिन उनको वैक्सीन नहीं लग पा रही है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने कल (13 मई) सिर्फ दूसरी डोज वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिया है. जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी ने बताया कि 13 मई 2021 को जनपद के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड -19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी. इसके लिए पूरा दिन आरक्षित रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना के 18,125 नए मरीज, 329 की मौत

वैक्सीनेशन सेंटर को देंगे सूचना
सभी वैक्सीनेशन सेंटर को सूचना शाम को प्रसारित होने वाली प्रेस रिलीज में दी जाएगी. कल सभी लोग जिनकी दूसरी डोज लगनी है, वे वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं और अपनी दूसरी डोज लगवाएं. इसके लिए पूरा दिन आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details