कानपुरःएक ओर सरकार तेजी से वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है, वहीं कई लोग, दूसरी डोज वालों को सेंटरों में वैक्सीन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी कानपुर ने कहा है कि कल (13 मई) को सिर्फ दूसरी डोज वालों को वैक्सीन लगेगी.
लोग कर रहे थे किल्लत की शिकायत
कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि दूसरी डोज वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. वैक्सीन की किल्लत है. लोग एक सेंटर से दूसरे सेंटर घूमते रह जाते हैं लेकिन उनको वैक्सीन नहीं लग पा रही है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने कल (13 मई) सिर्फ दूसरी डोज वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिया है. जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी ने बताया कि 13 मई 2021 को जनपद के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड -19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी. इसके लिए पूरा दिन आरक्षित रखा गया है.