कानपुरःकोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शरीर का पूर्ण रूप से स्वस्थ होना और उसकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छा होना आवश्यक है. इसी को लेकर बुधवार को छत्रपति शाहूजी महराज यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन योगा सेशन की शुरुआत की गई, ताकि लोग इसके माध्यम से योग कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें.
15 अप्रैल से शुरू हुआ सेशन
जिले के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के परिसर स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज के बीएससी योग पाठ्यक्रम के शिक्षकों ने कोविड-19 बीमारी के संबंध में ऑनलाइन योगा के सेशन प्रारंभ किए हैं. प्रथम सेशन 15 अप्रैल को योग शिक्षका कुमारी सोनाली धनवानी द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से 6 बजे से लेकर 6:40 तक आयोजित किया गया.
व्यक्तियों को योग की महत्ता
वहीं योग के शिक्षक अजीत श्रीवास्तव व राजीव नयन शर्मा द्वारा व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तियों को योग की महत्ता बताई जा रही है. लॉकडाउन की अवधि में किए जाने वाले योगाभ्यास के विषय में बताया जा रहा है. योग से संबंधित ऑनलाइन सेशन का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
योगासन से संबंधित वीडियो वेबसाइट पर उपलब्ध
इसके साथ ही विभिन्न योगासन से संबंधित वीडियो भी वेबसाइट www.kanpuruiversity.org पर उपलब्ध होंगे. बीएससी योग पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी समाज को स्वस्थ रखने में पूर्ण योगदान दे रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर विद्यार्थी योगासन के लाभ से जनता को अवगत करा रहे हैं. साथ ही उन्हें योग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.