कानपुर : नगर निगम में पिछले कई माह से ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा पर काम किया जा रहा था, जिसे बुधवार से शहर के पंजीकृत 4.36 लाख लोगों (जो हर साल हाउस टैक्स देते हैं) के लिए लागू कर दिया गया. अब लोग घर बैठे ही नगर निगम की वेबसाइट पर हाउस टैक्स जमा करने के लिए एप्लाई कर सकेंगे. उन्हें बेवजह कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. बुधवार को सुविधा शुरू होने के बाद देर शाम तक नगर निगम में 300 लोगों ने ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया और नगर निगम को 32 लाख रुपये राजस्व मिला.
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर शहर के सभी जोनल कार्यालयों में ई-पॉश मशीनें भी लगवा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि 'जो लोग नगर निगम के जोनल कार्यालय आएंगे, वह ई-पॉश मशीनों पर क्रेडिट व डेबिट कार्ड से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे, वहीं, लोगों को नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स जमा करने पर 10 फीसद की छूट भी दी जा रही है.