कानपुर :जिले केपनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसके बाद धर्मेंद्र नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मोनू नाम के युवक के घर पर हमला बोला दिया. जिसके बाद मोनू के पिता ने अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान धर्मेंद्र के सीने में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोनू और उसके पिता को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने मोनू के पिता की लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि रतनपुर में रहने वाले मोनू और धर्मेंद्र में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. गुरुवार शाम दोनों नशे में एक-दूसरे भिड़ गए. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मोनू वहां से अपने घर लौट गया. लेकिन, इसके कुछ देर बाद धर्मेंद्र अपने साथियों के साथ मोनू के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बेटे को पिटता देख मोनू के पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. जिसके बाद बंदूक से निकली गोली सीधे धर्मेंद्र के सीने में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बेटे को मार खाता देख बाप ने की फायरिंग, एक युवक की मौत - फायरिंग में युवक की मौत
कानपुर में दो पक्षों में झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के पतकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी की है.
संजीव त्यागी, डीसीपी पश्चिम, कानपुर
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पनकी थाने की पुलिस ने मोनू के साथ उसके भाई सोनू और उसके पिता समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बंदूक को कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने मृतक धर्मेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें :एयर फोर्स कर्मचारी का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार