कानपुर: पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, एक सिपाही की मौत - पुलिस लाइन में एक सिपाही की मौत
23:10 August 24
पुलिस लाइन की छत गिरने से तीन सिपाही घायल, हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
कानपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैरक की छत अचानक भरभराकर गिर गई. छत के नीचे दबने से एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि 3 सिपाही घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक सिपाही का नाम अरविंद बताया जा रहा है.
घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. नगर निगम से कई जेसीबी और कई वाहन मंगाए गए हैं, जो रेस्क्यू कार्य में लगे हैं. रेस्क्यू के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगी हुई हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य लगातार जारी है.
अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में सिपाही अरविंद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के आला अधिकारियों ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.