उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जहरीली शराब कांड: अस्पताल में एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 3 - कानपुर न्यूज

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के खदरी गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल दो दिन पहले भी सुखईयापुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन का हैलट में इलाज चल रहा है.

मृतक के घर में गमगीन बैठीं महिलाएं.

By

Published : Mar 11, 2019, 2:03 PM IST

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के सुखईयापुर गांव दो दिन पूर्व जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं सोमवार सुबह खदरी गांव में भी जहरीली शराब ने एक और जान ले ली.

दरअसल घाटमपुर थाना क्षेत्र के सांढ़ कस्बे के सुखईयापुर गांव 2 दिन पहले करीब आधा दर्जन लोगों ने परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद सभी बीमार हो गए थे और उनके आंखों की रोशनी भी चली गई थी. आनन-फानन में परिनजों ने सभी को हैलट कानपुर में भर्ती कराया था, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि तीनलोगों का इलाज चल रहा है.

मृतक के घर में गमगीन बैठीं महिलाएं.

वहीं थाना क्षेत्र के खदरी गांव में भोला नाम के व्यक्ति ने राम शंकरऔर विमल कुशवाहा की परचून की दुकान से शराब खरीदकर पी, जिसके बाद वह भी बीमार हो गया. जिसे परिजनों ने भोला कोकानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि खदरी गांव में राम शंकर और विमल कुशवाहा की परचून की दुकान के तार भी सुखईयापुर गांव से जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details