उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली - संवासिनी और बालिका गृह से गईं दो नाबालिग लड़कियां

नौ सितंबर को स्वरूप नगर स्थित संवासिनी और बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां चली गईं थीं. शनिवार को पुलिस को इटावा से एक नाबालिग मिल गई है.

kanpur today news
राजकीय बालिका गृह

By

Published : Sep 12, 2020, 10:54 PM IST

कानपुर:नौ सितंबर को स्वरूप नगर स्थित संवासिनी और बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियों के चले जाने का मामला सामने आया था. यह लड़कियां आगरा और जसवंत नगर में दर्ज मुकदमों में मिली थीं. यह दोनों बालिका अभी चार सितंबर को ही लाई गईं थीं और अब इनके चल जाने की खबर से बालिका गृह में हड़कंप मचा हुआ था.

प्रेस नोट.

पुलिस को दो बालिकाओं में से एक शनिवार को देर रात इटावा से मिली और दूसरे की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है. कानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना किशनी क्षेत्र में कुसमरा चौराहा टावर रोड जनपद मैनपुरी के पास से शनिवार को एक बालिका को ढूंढ निकाला है. बातचीत में बालिका ने बताया कि वह राजकीय बालिका गृह से स्वेच्छा से अपनी सहेली के साथ चली गई थी. पुलिस बालिका को अपने साथ दोबारा राजकीय बाल गृह स्वरूप नगर लाई है.

आपको बता दें कि कानपुर का राजकीय बालिका गृह लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार महिला होमगार्डों को निलंबित कर दिया है. वहीं पुलिस लगातार दोनों बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक बालिका को ढूंढ लिया है. वहीं पुलिस अभी भी दूसरे की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details