कानपुर: जिले के एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गोदाम में रखे कपड़ों ने आग में घी का काम किया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जल कर खाक को हो चुका था. इस दौरान अग्निशमन का एक कर्मचारी भी आग में झुलस गया है.
क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनलाल नगर में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वही टेंट हाउस संचालक की सूचना पर गोविंद नगर थाना पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया. इस दौरान आसपास के घरों में रह रहे लोग बाहर निकल आये. आग की तेज लपटें देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
घर के पीछे ही बनाया था गोदाम
बता दें कि रतनलाल नगर निवासी आर्डिनेंस से सेवानिवृत्त कर्मी कश्मीरी लाल कपूर के बेटे संजय रतनलाल नगर में आदर्श टेंट हाउस का संचालन करते हैं. संजय ने अपने घर के पीछे दूसरे मकान में टेंट हाउस का गोदाम बना रखा है.
फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गोदाम में कर्मचारी दीपक जलाकर रखने के बाद टेंट हाउस के ऑफिस चला गया था.