उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: NH-2 पर कंटेनर में लगी आग, बाइक सवार की मौत - kanpur nh-2

यूपी के कानपुर में एक बाइक और कंटेनर की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कंटेनर में भीषण आग लग गई.

NH-2 पर सड़क हादसे में एक की मौत.
NH-2 पर सड़क हादसे में एक की मौत.

By

Published : Aug 3, 2020, 2:50 AM IST

कानपुर: पनकी के भौती इलाके में एनएच-2 पर एक बाइक की कंटेनर से टक्कर हो गई. हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आग लगने से हाई-वे पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान नेशनल हाई-वे पर घंटों जाम लगा रहा.

जानें पूरा मामला
मूलरूप से झांसी का रहने वाला महेंद्र लाल बंगले की एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था. रविवार रात वह सचेंडी की ओर से घर जा रहा था. अभी वह भौती बाईपास पहुंचा ही था, तभी उसकी बाइक एक कंटेनर से टकराने के बाद सड़क पर फिसलते हुए कंटेनर के नीचे जा घुसी. इससे कंटेनर में भीषण आग लग गई. वहीं, महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कंटेनर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई.

मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना पनकी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान हाई-वे पर घंटों जाम लगा रहा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने कंटेनर हटवाकर जाम खुलवाया. पनकी एसओ ने बताया कि कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details