कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. संजय नगर कच्ची बस्ती में हुई इस मारपीट में एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: मामूली विवाद में मारपीट, एक की मौत - clash in two groups
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रमन गुप्ता का इलाके के ही आयुष उर्फ बउआ यादव से गाय को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद गाली-गलौज से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई में बदल गयी. इसी दौरान आयुष उर्फ बउआ यादव ने रमन गुप्ता पर डंडों से कई वार कर दिए थे. इससे रमन चोटिल होकर जमीन पर गिर गया. रमन की हालात खराब होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रमन गुप्ता को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने रमन को मृत घोषित कर दिया.
सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि रमन गुप्ता की हत्या करने वाला आरोपी आयुष उर्फ बउआ यादव घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. एसपी दक्षिण दीपक भूकर द्वारा गठित टीम ने आयुष उर्फ बउआ यादव को काफी प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया अभियुक्त नाबालिग है. परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.