कानपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बिठूर थाना क्षेत्र के चौधरीपुर मोड़ के पास मिट्टी लदे डम्पर ने बाइक सवार प्रेमी-प्रेमिका को टक्कर मार दी. हादसे में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रेमी घायल हो गया.
डम्पर ने मारी बाइक को टक्कर, युवती की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई. जबकि, उसका प्रेमी घायल हो गया.
हादसे के बाद डम्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया.
क्रिसमस पर दोनों प्रेमी-प्रेमिका बाइक से बिठूर घूमने गए थे. इस दौरान तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे पहले भी इस क्षेत्र में अवैध खनन में चल रहे डम्फर ने लोगों को कुचला है, जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, अवैध खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.