उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में एक करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - एसटीएफ की कानपुर यूनिट

कानपुर में लगातार चरस तस्कर सक्रिय हैं. शुक्रवार (24 जून) को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई. आरोपी के पास से नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई.

etv bharat
पकड़ी गई एक करोड़ की चरस

By

Published : Jun 25, 2022, 10:50 AM IST

कानपुर:जनपद में बिहार, गोरखपुर और लखनऊ के रास्ते चरस की तस्करी की जा रही है. शुक्रवार (24 जून) को पुलिस ने एक करोड़ की चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है.

एसटीएफ की कानपुर यूनिट टीम ने 25 अप्रैल को करीब 85 किलो चरस बरामद की थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है. वहीं, 7 जून को 93 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शहर में ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं और जिस रास्ते से ड्रग्स की सप्लाई होती है वह पुलिस अब भी बंद नहीं कर पाई है. बिहार, गोरखपुर और लखनऊ के रास्ते से कानपुर में चरस का कारोबार बड़ी मात्रा में हो रहा है.

आरोपी मो. हसन (70 वर्ष) उन्नाव का रहने वाला है. थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त से कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि एसटीएफ की कानपुर यूनिट नेपाल के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दो युवकों ने बीयर से शिवलिंग का किया अभिषेक

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अफसर पिछले कई महीनों से नेपाल में संचालित ड्रग्स का कारोबार और उसका नेटवर्क ध्वस्त करने में लगे हैं. एसटीएफ कानपुर के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नेपाल में चरस को काला सोना कहा जाता है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मांग बहुत ज्यादा है. इसी वजह से इसका कारोबार शहर के साथ-साथ कई राज्यों में फैल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details