कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के धौरसलार गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - कानपुर खबर
कानपुर की बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार युवक धौर सलार के पास के गांव रसूलपुर का रहने वाला था. राहगीरों ने इस घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक सवार युवक धौर सलार के पास के गांव रसूलपुर का रहने वाला अजीत कुमार बताया जा रहा, जो किसी काम से उत्तरीपूरा से अपने गांव रसूलपुर बाइक से लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, ट्रक चालक बाइक को ट्रक में फंसा छोड़ फरार हो गया.