उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई, एक की मौत - one died and two injured in a road accident

यूपी के कन्नौज में एक अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई गई. इस बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

कन्नौज सड़क हादसे में एक की मौत दो घायल.
कन्नौज सड़क हादसे में एक की मौत दो घायल.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:27 PM IST

कन्नौज: तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत केक बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव निवासी सचिन (19) पुत्र सुनील बाथम गांव के ही अपने दोस्त धंजीत व दीपू के साथ बीते सोमवार की रात बाइक से किसी काम से मतौली गांव जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे वह लोग मतौली गांव के पास पहुंचे. तभी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान म़गलवार को सचिन की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details