उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल - कानपुर में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले ट्रैक्टर और कार की भिडंत हो गई. इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

कानपुर में सड़क हादसा
कानपुर में सड़क हादसा

By

Published : Mar 4, 2021, 7:04 AM IST

कानपुर:जिले के घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत पतारा कस्बा क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रैक्टर थ्रेसर ओर तेज रफ्तार कार की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक भी ट्रैक्टर से टकरा गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला

देर शाम पतारा कस्बा क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास ट्रैक्टर थ्रेसर और कार की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई, जहां कानपुर की तरफ से स्योंदी ललईपुर गांव का रहने वाला बाइक सवार युवक हरिओम ट्रैक्टर से टकरा गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं बिधनू थाना क्षेत्र के ओरियारा गांव के रहने वाले कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पतारा में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details