कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार (11 दिसंबर) रात तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में ऑटो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत को गंभीर बताते हुए कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सजेती थाना क्षेत्र के स्योढरी गांव के रहने वाले दीपक और उसका मित्रा साहिल शुक्रवार रात अपने दोस्त की शादी में शामिल होने हमीरपुर के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे. दोनों युवक अलियापुर गांव में किसी नजदीकी के यहां बाइक खड़ी कर ऑटो से हमीरपुर के लिए निकले थे. जैसे ही वह अलियापुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दीपक और साहिल दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं चालक को मामूली चोटें आईं.
सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
सजेती थाना
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल साहिल को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल दीपक को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.