उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तेज रफ्तार टेम्पो पलटा, एक महिला की मौत, छह से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में टेम्पो सवार 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई. सभी घायलों को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Etv bharat
सड़क हादसे में महिला की मौत.

By

Published : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

कन्नौजः जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 6 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं. वहीं एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सभी घायलों को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में महिला की मौत.


जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घिलोई में एक तेज रफ्तार टेम्पो सवारियों को बिठाकर बेवर की तरफ जा रहा था. उसी समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टेम्पो सवार 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं रुबीना नाम की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

इसी जगह हुआ था दिल दहलाने वाला बड़ा हादसा
इससे पहले ग्राम घिलोई में 10 जनवरी को एक डबल डेकर बस में आग लग जाने की वजह से करीब 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार यहां हादसे होते चले आ रहे हैं और यह बस हादसे के बाद से तीसरा हादसा है.

इसे भी पढ़ें-महोबा: दो कारो की हुई भिड़ंत, 6 से ज्यादा लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details