उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है.

ETV Bharat
पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2019, 1:09 PM IST

कानपुरः शादी समारोह वाले घरों को अपना निशाना बनाने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी शकील ने लखनऊ के मलिहाबाद में पुलिस इन्स्पेक्टर वहीद अहमद के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने शकील की निशानदेही पर चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद करने के साथ ही जिस ज्वेलर्स को बेचा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार.

क्या था पूरा मामला

  • लखनऊ के रहने वाले वहीद अहमद फतेपुर जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं.
  • वहीद ने पांच नवम्बर को अपनी दो बेटियों की शादी करने के लिए मैरिज लॉन बुक कर रखा था.
  • उसी दौरान अपराधी शकील सूने पड़े घर में मौजूद सोने-चांदी समेत नकदी चोरी कर फरार हो गया था.
  • वाहीद ने लखनऊ के मलिहाबाद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस की गिरफ्त में शकील

  • कानपुर की अनवरगंज पुलिस ने शकील को पकड़ने के लिए टाटमिल चौराहे पर घेराबंदी की.
  • घेराव को देखकर शकील ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए शकील के पैर में गोली मारकर उसको घायल कर दिया.
  • पुलिस की पूछताछ में शकील ने इंस्पेक्टर के घर और कई अन्य चोरी की घटना स्वीकार की.
  • शकील ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बादशाही नाका के ज्वैलर्स विजय कुमार को जेवरात बेंचते थे.
  • पुलिस ने ज्वेलर्स विजय, शकील की पत्नी शबीना को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: बटलर गैंग के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

शकील किदवई नगर थाना क्षेत्र का गैंगस्टर है और इसपर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था. मुखबिर की सुचना के आधार पुलिस ने घेराबंदी कर शकील को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में शकील ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
-राजकुमार अग्रवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details