उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की रिपोर्ट आई निगेटिव, CMO ने दी बधाई - भारत में कोरोनो वायरस

यूपी के कानपुर जिले से कोरोना वायरस को लेकर खुशखबरी सामने आई है. बीते दिनों जनपद में एक बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद डॉक्टर के लगातार उपचार के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कानपुर में  कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की रिपोर्ट आई निगेटिव.
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की रिपोर्ट आई निगेटिव.

By

Published : Apr 4, 2020, 3:38 PM IST

कानपुर: कोरोना वायरस को लेकर जनपदवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, कानपुर सीएमओ के अनुसार नवाबगंज में एनआरआई सिटी में बुजुर्ग बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते बुजुर्ग के पूरे परिवार को आईडीएच में भर्ती कराया था. वहीं बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर की टीम लगातार बुजुर्ग का उपचार कर रही थी. शुक्रवार को बुजुर्ग की तीसरी जांच रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना वायरस निगेटिव पाया गया है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला.

जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव केस निगेटिव मिलने पर डॉक्टर खुश हैं. कानपुर के सीएमओ ने यह जानकारी देते हुए डॉक्टरों को बधाई दी और कहा कि लगातार कड़ी मेहनत का यह नतीजा है. इसके लिए डॉक्टरों का शुक्रिया करता हूं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगी रिमोट टॉय कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details