कानपुर:कोरोना महामारी ने पढ़ाई का जो स्वरूप बदला, उसके चलते छात्र आफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ आनलाइन पढ़ाई में भी अभ्यस्त हो गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर थमी, लेकिन संक्रमण से बचाव को देखते हुए छात्र समूह में बैठकर पढ़ने के बजाय एक क्लिक पर ही अपनी किताबों को पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि ने ई-आचार्य नाम से एप्लीकेशन तैयार किया है. अब इससे विवि व संबद्ध 500 से अधिक महाविद्यालयों के लाखों छात्रों को घर पर बैठकर ही देशभर के किसी भी लाइब्रेरी की किताब पढ़ सकेंगे.
विश्वविद्यालय की इस ई-एप्लीकेशन को अब तक 10 हजार से अधिक छात्र डाउनलोड कर चुकें हैं. जिस किताब की उन्हें जरूरत है, उसकी पढ़ाई कर रहे हैं. विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस एप्लीकेशन में जो छात्र पीएचडी कर रहे हैं, उनकी मदद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराए गए शोध गंगा पोर्टल से जुड़ी सारी जानकारियां भी हैं.