कानपुर: बम धमाके से कई मकानों और गाड़ियों के शीशे टूटे, एक बच्चा घायल - कानपुर की खबरें
22:52 August 23
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके की घटना, मौके पर पहुंचे एसपी साउथ
कानपुर: जिले के बाबूपरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके में एक घर के बाहर बम फटने से हड़कंप मच गया. इस धमाके में एक बच्चा घायल हो गया, जबकि एक जानवर की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर भारी पुलिसबल मौजूद है. डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है.
बम विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके की गूंज से कई मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. पास में खड़ी कार के भी शीशे टूट गए. पास में खड़ी साइकिल के भी परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
बच्चे को बम के छर्रे लगे थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं धमाका सुन घटनास्थल पर भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घटनास्थल से एक किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी. सूचना पाकर एसपी साउथ दीपक भूकर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल की जांच कर रहा है. जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह बम कहां से आया.