उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल - साढ़ थाना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसा जिले के साढ़ थाना क्षेत्र में हुआ.

etv bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 10:08 PM IST

कानपुर: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा बम्बा पुल के पास बीती रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


ये है पूरा मामला


बताया जा रहा है कि, शाहजहांपुर का रहने वाला सनी साढ़ थाने क्षेत्र के बरईगण गांव में अपने नाना धनीराम सोनकर के घर पर रहता था. सोमवार शाम सनी अपने भाई रविन्द्र के साथ किसी काम से जहानाबाद गया हुआ था. जहानाबाद से वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने नेवादा बम्बा पुल के पास बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भीतरगांव में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रविन्द्र प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल कर दिया.


परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी होते ही दोनों युवकों के परिजन सीएचसी भीतरगांव पहुंच गए. जहां सनी की मौत की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details