उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

25 हजार इनामी बदमाश

By

Published : Oct 13, 2019, 8:39 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब शातिर बदमाश को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाब में गोली चला दी. इससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. गेंहू लदे ट्रक लूटकांड में फरार 25 हजार का इनामी लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से गेंहू से लदा ट्रक, कार, तमंचा, कारतूस को बरामद कर लिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

  • रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ कर ट्रक लूटकांड की घटना का खुलासा किया.
  • चकरपुर मंडी के पास त्योहार के मद्देनजर संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग पुलिस टीम कर रही थी.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इससे बदमाश ने पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी.
  • पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मार दी. इससे बदमाश घायल हो गया.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस शातिर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हाइवे से गेहूं लदा ट्रक लूटा था, जिसके चलते आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. घटना के बाद से सचेंडी थाना पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में थी. गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार के लिये भेजा गया है. उसकी निशानदेही पर गेंहू से भरा ट्रक बरामद कर लिया गया है. अभियुक्त पर कन्नौज जिले में भी मुकदमा दर्ज है.
-प्रदुमन सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details