कानपुर: बर्रा में रहने वाले युवक रंजीत यादव को गोली मारकर हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने घायल युवक के पिता सूर्यनाथ यादव की तहरीर के आधार पर हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर के आधार पर बर्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. मामले की जांच करते हुए पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है.
आपसी विवाद बना खूनी वजह
जिले के बर्रा 8-ई ब्लॉक निवासी रंजीत यादव के पिता ने पुलिस को बताया कि रंजीत का कुछ दिन पहले इलाके के रहने वाले लड्डू उर्फ हिमांशु से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. लड्डू हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह और उजाला ठाकुर उर्फ ऋषि सिंह का साथी है. इसी विवाद के बाद लड्डू ने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर रविवार रात बेटे को दो गोलियां मारकर सुनसान सड़क किनारे फेंक दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच कर रहे गोविंद नगर सीओ विकास कुमार पांडे ने बताया कि जिस जगह गोली मारी गई है वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. घायल के मोबाइल की सीडीआर निकलवा कर पता लगाया जा रहा है कि उसे फोनकर किसने बुलाया था. पिता की तहरीर के बाद एक आरोपी ऋषि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़े: दबंगों ने किया पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दारोगा समेत 1 सिपाही घायल