कानपुर: भगवान भोलेनाथ की नगर काशी में कॉरिडोर वाले रास्ते से गुजरते हुए जिस तरह भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं, ठीक वैसे ही अब कानपुर के सिविल लाइंस स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भक्त गंगा की धारा के बीच से मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. यहां काशी की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले इस काम को लेकर जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद मई अंत तक काम पूरा हो जाएगा. अब, मंदिर जाने वाली रोड को पहले की तुलना में बहुत अधिक चौड़ा कर दिया गया है. वहीं, सिविल लाइंस में ही भक्तों के लिए पार्किंग स्थल का भी निर्माण कराया जा रहा है.
लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से तीन अलग-अलग चरणों में पूरा होना है. इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि करीब छह करोड़ रुपये की लागत से तीन अलग-अलग चरणों में काम पूरा होना है, जिसमें अभी तक पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे चरण का काम जारी है. मंदिर में तीन भव्य द्वार बनाए जाएंगे. वहीं, एक रास्ता ऐसा होगा जिसमें भक्त गंगा की धारा के ऊपर बने कॉरिडोर परिसर से सीधे मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचेंगे.