उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - up crime news

कानपुर के बिल्हौर थाना बरंडा गांव में बुजुर्ग की जमीनी विवाद में पीटकर कर हत्या. पड़ोसी के साथ शुरू हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदला. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.

ETV Bharat
बुजुर्ग की जमीनी विवाद में हत्या

By

Published : Feb 27, 2022, 3:11 PM IST

कानपुर:जिले केबिल्हौर थाना बरंडा गांव में एक बुजुर्ग की जमीन विवाद में पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार देर रात की है. पड़ोसी से कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने खुन्नस में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- जेल में बंद रोहिंग्या की मदद करने वाले रफीक को यूपी एटीएस ने दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही बिल्हौर कोतवाल घनेश प्रसाद सहित अरौल, मकनपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है. वहीं, मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details