कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य इलाज के लिए बाहर गए हुए थे. घर आने के बाद परिजनों ने खून से लतपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी राबिया बेगम ने बताया कि अशफाक अली वॉइस कॉटन मिल में मैनेजर पद पर तैनात थे. पूरा परिवार 2 दिन पहले बेटी की आंखों के ऑपरेशन के लिए चमनगंज के प्राइवेट हॉस्पिटल गया हुआ था. वहीं घर पर किसी के न होने पर अशफाक घर आ गए. बेटी उमानाज ने जब सुबह अपने पिता से बात करने के लिए फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दोपहर को फिर फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में बेटी ने बगल में रहने वाले मामा जहांगीर को फोन मिलाकर पिता से बात कराने को कहा.