उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: घर में सो रहे बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या - कानपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों से मिली सूचना के बाद पुलिस हत्या की जांच में जुटी है.

एसएसपी अनंत कुमार तिवारी.

By

Published : Oct 27, 2019, 9:31 AM IST

कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य इलाज के लिए बाहर गए हुए थे. घर आने के बाद परिजनों ने खून से लतपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी देते एसएसपी अनंत कुमार तिवारी.

बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी राबिया बेगम ने बताया कि अशफाक अली वॉइस कॉटन मिल में मैनेजर पद पर तैनात थे. पूरा परिवार 2 दिन पहले बेटी की आंखों के ऑपरेशन के लिए चमनगंज के प्राइवेट हॉस्पिटल गया हुआ था. वहीं घर पर किसी के न होने पर अशफाक घर आ गए. बेटी उमानाज ने जब सुबह अपने पिता से बात करने के लिए फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दोपहर को फिर फोन मिलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में बेटी ने बगल में रहने वाले मामा जहांगीर को फोन मिलाकर पिता से बात कराने को कहा.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: BJP सांसद रेखा वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर, फैसला सुरक्षित

जहांगीर बात कराने के लिए घर गया, तो मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था. शाम को जब बेटी उमानाज घर आई तो घर का ताला तोड़ा गया. जब सभी लोग अंदर घुसे तो अशफाक का शव खून से लतपथ पड़ा मिला, जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. एसएसपी अनन्त देव एसपी पश्चिम संजय सुमन सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एसएसपी अनंत देव का कहना है कि घटना में किसी परिचित का ही हाथ है, पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details