कानपुरः जिले के सजेती थाना क्षेत्र में रविवार को लापता एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लापता बुजुर्ग का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला - कानपुर समाचार
यूपी के कानपुर में लापता वृद्ध का शव जंगल में पेड़ पर लटकता मिला है. सजेती थाना क्षेत्र के जंगल में शव देखने के बाद ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने लापता होने की बात कही.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने कब्र से निकाला शाहीन का शव, हॉरर किलिंग की आशंका
सजेती थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजा बाबू उर्फ मुनीम (65) शनिवार से लापता थे. इस दौरान बुजुर्ग के परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. वहीं, रविवार शाम को कुछ ग्रामीण टिकवापुर गांव के बाहर जंगल की तरफ से जा रहे थे तो बुजुर्ग का शव बबूल के पेड़ से फांसी पर झूलता देखा. मामले की जानकारी होते धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा बाबू शनिवार को देर शाम 10:00 बजे से घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नही चल सका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.