उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रंगबाज दरोगा लेटकर सुनता है महिलाओं की फरियाद, वीडियो वायरल! - कानपुर पुलिस की बद्सलूकी

कानपुर जिला के पनकी रोड पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी का महिला से ठीक से न फरियाद सुनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर सीओ कल्याणपुर का कहना है कि अधिकारी की तबियत ठीक न होने से वह लेट कर फरियाद सुन रहे थे.

प्रभारी अधिकारी लेट कर सुनते हैं फरियाद

By

Published : Jul 27, 2019, 3:10 PM IST

कानपुर:सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने महिलाओं के प्रति कानपुर पुलिस के शर्मनाक बर्ताव को एक बार फिर उजागर कर दिया है. वीडियो में पनकी रोड पुलिस चौकी के प्रभारी अपने कार्यालय में लेटे हुये ही एक पीड़ित महिला की फरियाद सुन रहे हैं. उनके बिस्तर के सामने खड़ी मजबूर महिला इस स्थिति को असहज महसूस करती है.

कल्याणपुर प्रभारी अधिकारी का वीडियो वायरल.

कानपुर पुलिस हुई शर्मसार-
कुछ महीने पहले पुलिस के फरियाद न सुनने पर एक छात्रा ने सुसाईड कर लिया था. बावजूद इसके प्रशासन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस चौकी के भीतर पुलिसकर्मी ने कुर्सी मेज के बगल में बिस्तर लगाया हुआ है. मेज पर एक पाॅव पसारे और दूसरा पाॅव घुटने से मोड़े लेटे हैं.

संभव है कि 24 घंटे ड्यूटी का हवाला देकर थके होने का बहाना बनाया जाये, लेकिन महिला फरियादी के आने से भी अफसर बिस्तर पर लेटा ही रहा. कैमरा थोड़ा सा चौकी के बोर्ड की तरफ होता है जिससे पता चलता है कि ये वीडियो कल्याणपुर थाना अन्तर्गत पनकी रोड पुलिस चैकी का है और यहां के प्रभारी अधिकारी बृजेश शुक्ला हैं. हालांकि इस मामले पर सीओ का कहना है कि वीडियो में पुलिसकर्मी की तबियत ठीक न होने से वह लेटा हुआ है.

यह प्रकरण करीब एक महीना पुराना है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो मेरे द्वारा जांच-पड़ताल की गई और अन्य अधिकारियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कल्याणपुर थाना प्रभारी अधिकारी की उस दिन तबीयत ठीक न होने से वह बिस्तर पर लेटे हुये थे. एक फरियादी की बात वह सुन रहे थे जो कि आवश्यक बात थी.
-राजेश कुमार, सीओ, कल्याणपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details