कानपुर: शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला जेल वार्डन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि किसी ने महिला की फोटो का उपयोग कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी. एडिट फोटो वायरल होने के बाद से महिला काफी ज्यादा परेशान है. कोतवाली पुलिस ने महिला जेल वार्डन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़े-Rape In Mainpuri : अश्लील फोटो दिखाकर युवक ने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
फर्जी आईडी बनाकर की पैसों की मांग:महिला जेल वार्डन ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसकी फोटो का गलत तरीके से उपयोग कर फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाई. आरोप है कि इसके बाद महिला की अश्लील फोटो वायरल कर दी गई. साथ ही आरोपी अश्लील फोटो की स्टोरी लगाकर परिजनों और पूरे समाज में महिला को बदनाम करने का काम कर रहा है. महिला का आरोप है कि इस काम को बंद करने के लिए उससे पैसों की मांग की जा रही है. महिला वार्डन का कहना है कि उसकी एडिट फोटो वायरल होने के बाद से वह काफी ज्यादा परेशान है. क्योंकि, इसकी वजह से उसके परिवार की भी काफी ज्यादा बदनामी हो रही है. ब्लैकमेलर उसके परिवार के लोगों से भी इस काम को बंद करने के लिए पैसों की मांग कर रहा है.