कानपुर: लॉयर्स एसोसिएशन के मतदान और मतगणना बड़ी जद्दोजहद के बाद हो पाई थी. वहीं अब ताजपोशी की तारीख भी तय होने में समय लग रहा है. बता दें कि पहले शपथ ग्रहण समारोह 19 दिसंबर को होना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से एक बार फिर शपथ ग्रहण समारोह भी टल गया है. फिलहाल अभी कोई नई तारीख निश्चित नहीं की गई है.
कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह टला
उत्तर प्रदेश के कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह एक बार फिर टाल दिया गया है. बता दें कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को कार्यक्रम पर आमंत्रित करना चाहते हैं, लेकिन उनका कार्यक्रम नहीं मिल सका है. जिस वजह से यह शपथ ग्रहण समारोह अभी टाल दिया गया है.
लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में कई बार मतदान के लिए भी तारीख बदली गई. फिर 19 नवंबर को हुए मतदान में अनियमितताओं को लेकर यूपी बार काउंसिल तक शिकायत भी की गई. जिसकी वजह से मतगणना भी कई बार टली. तीन-चार बार मतगणना चलने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना हुई और परिणाम सामने आए. इसके बाद अध्यक्ष और महामंत्री की सहमति के बाद तय हुआ कि 19 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, लेकिन यह तारीख भी टाल दी गई है.
नवनिर्वाचित पदाधिकारी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को कार्यक्रम पर आमंत्रित करना चाहते हैं, लेकिन उनका कार्यक्रम नहीं मिल सका है. जिस वजह से यह शपथ ग्रहण समारोह अभी टाल दिया गया है. पदाधिकारियों का प्रयास है कि शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस शामिल हों, जिसकी वजह से कार्यक्रम को अब आगे बढ़ा दिया गया है. फिलहाल अभी कोई तारीख नहीं तय की गई है. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोर्ट बंद रहने की वजह से अब शपथ ग्रहण समारोह नव वर्ष में ही होगा और नव वर्ष में ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी कार्यभार संभालेगी.